UPGIS2023

    Loading

    लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (UP Global Investors Summit-2023) के लिए विश्व के विभिन्न देशों में भ्रमण और फिर मुंबई और चैन्नई में रोड शो (Road Show) के बाद शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में होटल ओबेरॉय में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ( Minister Nand Gopal Gupta Nandi) के नेतृत्व में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों, उद्योगपतियों और निवेशकों को देश के ग्रोथ इंजन और असीम संभावनाओं के प्रदेश उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियां दिल्ली में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बदलते प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों में जबरदस्त उत्साह दिखा। निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा गया कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है।

    इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, कृषि आयुक्त मनोज कुमार सिंह, एसीएस अरविंद कुमार, G20अमिताभ कांत, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, सीईओ नोएडा ऋतु महेश्वरी, सीईओ यमुना अरूणवीर सिंह एवं बड़ी संख्या में उद्यमी और निवेशक उपस्थित रहे। निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों से अवगत कराया गया। नए भारत के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया।

    भारत का गेट वे बनने जा रहा है उत्तर प्रदेश: नन्दी

    रोड शो में उद्यमियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्योगपतियों और उद्यमियों से कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आपके स्वागत के लिए तैयार है। यूपी भारत की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। जहां किसी भी उद्योग के विकास के लिए सीमित नहीं, बल्कि असीमित संभावनाएं हैं। पूरे देश में एक्सप्रेस-वे का 37.60 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत का गेट वे बनने जा रहा है। 

    उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं 

    नंदी ने कहा कि पिछले साढ़े 5 साल में आए निवेश से साफ है कि देश-विदेश के कारोबारियों के लिए यूपी बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हुआ है। सभी का विश्वास उत्तर प्रदेश पर बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। मंत्री नन्दी ने कहा कि निवेशकों और उद्यमियों की सुविधा के लिए इंडस्ट्री पॉलिसी को काफी बेहतर बनाया गया है।

    रोड शो में ये प्रमुख कंपनियां और औद्योगिक घराने हुए शामिल

    नोएडा पावर कारपोरेशन लिमिटेड, सिपला लिमिटेड, रेडिसन होटल, टाटा ग्रुप ग्रुप केआरएस नेटवर्क, जैक्सन ग्रुप, ओयो इंडिया, श्री सीमेंट, कैसिस ग्रुप, वनेशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डीआर ऑटो इंडस्ट्रीज, आरईसी लिमिटेड, रोजेट रिजॉर्ट एंड होटल्स, पुलस्त्य इंडस्ट्रियल पार्क, अवादा, वरुण बेवरेजेज, एनबीसीसी, एयर लिक्विड इंडिया, हिंदुस्तान सिरिंग्स एंड मेडिकल डिवाइसेज लिमिटेड, पॉली मेडिकेयर लिमिटेड, पेपफ्यूल, मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डालमिया भारत, जेके सीमेंट लिमिटेड, भारत फोर्ज, जेके बिल्डिंग, एसटीटी ग्लोबल डाटा सेंटर, ब्रह्मोस, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, pepper fry, बोस्टन साइंटिफिक, कलर जेट, हिन्द टर्मिनल, डिक्सन टेक्नोलॉजी, सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, गेल लिमिटेड, medtronic, आनंदा ग्रुप, महान मिल्क फूड, सोम ग्रुप, आरबीएमएल, व्लोतबेको, द लीला पैलेस, इज माई ट्रिप, कृभको, यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जुबिलैंट ग्रुप, अंबराने, बोट, सूर्या फूड्स, लोहिया ऑटो, कबीरा मोबिलिटी, बीएफपीएल।