Durga Shankar Mishra

    Loading

    लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (Prime Minister Public Development Programme) के तहत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं (Programme) की समीक्षा की। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द और तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा की जाए और समीक्षा में अद्यतन फोटोग्राफ (Photograph) भी मंगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। 

    बैठक के दौरान अवगत कराया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास आदि से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में शिक्षा के जीआईसी 123, आईटीआई 39, पॉलिटेक्निक 09, हाईस्कूल 4, छात्रावास 20, स्मार्ट क्लास 2247, पीएस/यूपीएस अपग्रेडेशन 63, कम्प्यूटर लैब 40, एसीआर 922, डिग्री कॉलेज 1, साइंस लैब 1 का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य में 45 आयुष डिस्पेंसरी, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 762 प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पूरे किये जा चुके हैं। इसके अलावा पाइप्ड वाटर सप्लाई के 118, वाटर प्यूरीफायर यूनिट 213, टीटीएसपी 42 तथा 17,529 हैण्डपंप अधिष्ठापन का कार्य भी पूरा कराया जा चुका है। 

    50 पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं भी पूरी हो जाएगी

    महिला एवं बाल कल्याण के अंतर्गत 10,285 आंगनबाड़ी और 116 टॉयलट ब्लॉक, आवास में 76,316 इन्दिरा आवास, कौशल विकास 2,360 और 1,191 अन्य दूसरे प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं। 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं में बरेली में यूनानी मेडिकल कॉलेज और रामपुर में सांस्कृतिक सद्भाव मंडप का कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ ही विगत 2 वर्षों में 64 पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं पूर्ण कर क्रियाशील की जा चुकी हैं। पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के 15 नए प्रोजेक्ट शुरू होने की प्रक्रिया में है और अगले तीन महीने के भीतर 50 पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं भी पूरी हो जाएंगी।