Assembly Speaker agrees to withdraw petition against Shivpal's membership

    Loading

    बिजनौर: उत्तर प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकाल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यहां कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने के लिए एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेगी।   

    शिवपाल यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। इनके सभी वादे झूठे निकले।” उन्होंने कहा कि हर वर्ग राज्य सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए उनकी पार्टी सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।  

    किसी दल का नाम लिए बिना यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेगी जिससे विपक्ष मजबूत होगा। यादव ने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले छोटे-बड़े धर्मनिरपेक्ष दलों को गठबंधन करना चाहिए। (एजेंसी)