स्वामी प्रसाद मौर्य ने थामा सपा का दामन (Photo Credits-ANI Twitter)
स्वामी प्रसाद मौर्य ने थामा सपा का दामन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: यूपी चुनाव से पहले भाजपा से बागी हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आज लखनऊ (Lucknow) में अपने समर्थकों विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। दरअसल अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद साइकिल पर सवार हुए हैं। अखिलेश की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद सहित अन्य लोगों को पार्टी की सदस्यता दी गई है। 

    ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जो नेता शामिल सपा में शामिल हुए हैं उसमें बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, अपना दल के चौधरी अमर सिंह, युसुफ अली, नीरज मौर्य, हरपाल सैनी, बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी का समावेश है। 

    वहीं समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि मकर संक्रांति बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है। जो भाजपा के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे अब उनको नींद नहीं आएगी। मौर्य ने कहा कि मैं भाजपा ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता पाई थी।