सीएम योगी (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए अब कुछ ही महीने का समय बचा है। लेकिन उससे पहले सूबे का मथुरा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi at Krishna Janmabhoomi Temple) ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। 

    ज्ञात हो कि चुनाव से पहले सीएम योगी के मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि में पूजा करने के कई सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं। कृष्ण जन्मभूमि को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू है। इससे पहले प्रवीण तोगडिया ने मथुरा में कहा था कि मंदिर बनाने को लेकर किसी भी नेता को भाषण नहीं देना चाहिए। बल्कि काम करना चाहिए। 

    देखें वीडियो-

    गौरतलब है कि इससे पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के सामने से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था। इन लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाये थे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मसला कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन चुनाव के कारण यह खासा चर्चा में आ गया है।