Loading

नई दिल्ली. Whatsapp की प्राइवेसी को लेकर चल रही किरकिरी के बीच अब Google ने भी अपने Chrome की प्राइवेसी को मज़बूत बनाने की घोषणा कर दी है। Google ने अपने Chrome 88 में कई तरह के नए फीचर्स को एड किया है, जो यूज़र्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखेंगे। वहीं Google Chrome के नए प्राइवेसी फीचर में गूगल आपको स्ट्रोंग पासवार्ड रखने के लिए कई विकल्प भी देगा, साथ ही कमज़ोर पासवार्ड होने पर आपको अलर्ट भी जारी करेगा।