HP ने अपने नए लैपटॉप की घोषणा की है। यह HP Elite Folio लैपटॉप है, जो आर्म सीपीयू (Arm CPU) के साथ नया कनवर्टिबल लैपटॉप है। यह लैपटॉप 2019 के स्पेक्टर फोलियो की तरह है. HP Elite Folio लैपटॉप में 13.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1280 है, जो स्पेक्टर फोलियो के 16: 9 पैनल पर एक अच्छा अपग्रेड है। वहीं इसके बेहतर परफॉरमेंस के लिए प्रोसेसर क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8cx Gen 2 दिया गया है। साथ ही X20 और X55 एक्सरे के माध्यम से LTE और 5G कनेक्टिविटी है। HP Elite Folio में यूज़र्स को 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगा।
टेक्नॉलजी
Published: January 13, 2021 04:23 PMAdvertisement
Advertisement
Advertisement
