TikTok applied for an export license in China to complete the deal in the US
File Photo

Loading

वाशिंगटन. चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक (TikTok) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी अमेरिका को देने के लिए राजी हो गया हैं। यह फैसला टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने लिया है। अब अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा।

वहीं इससे पहले टिकटॉक ने कहा था कि वह अमेरिका में प्रतिबंध से बचने के लिए कुछ हिस्सेदारी बेच सकता है, लेकिन इस बात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प राजी नहीं थे। अमेरिका में आज से ही प्रतिबंध लगनेवाला था, लेकिन समय रहते ही टिकटॉक ने अपनी पूरी हिस्सेदारी अमेरिका को देने का फैसला किया।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट और टिकटॉक के बीच यह सौदा पांच बिलियन डॉलर्स में हो सकता है। सौदा होने के बाद यूजर्स के डाटा की जिम्मेदारी पूर्णतः माइक्रोसॉफ्ट की होगी। यूजर्स का डाटा माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर स्टोर होगा। ऐसे में अब टिकटॉक की भारत वापसी की संभावना बढ़ गई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक टिकटॉक या माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

गौरतलब है कि अमेरिका में टिकटॉक के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 80 मिलियन (लगभग 8 करोड़) है।