Photo- Twitter @stufflistings
Photo- Twitter @stufflistings

    Loading

    दिल्ली: Coca-Cola फोन जल्द ही भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। जी, हाँ आपने सही सुना अब भारत में कोल्डड्रिंक निर्माता कंपनी Coca-Cola के मोबाइल की भारत में लॉन्चिंग इस साल होगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Coca-Cola ने इसके लिए स्मार्टफोन (Smartphone) ब्रांड Realme से साझेदारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme 10 4G को ही Coca-Cola फोन के नाम से पेश किया जाएगा। फोन के फीचर्स रियलमी के फोन जैसे ही होंगे। Coca-Cola फोन में Realme 10 4G की तरह मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ARM G57 MC2 GPU मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

    फोन का पहला लुक भी आया सामने

    एक रिपोर्ट के मुताबिक Coca-Cola कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन को लेकर पुष्टि कर दी है। Coca-Cola फोन का पहला लुक भी सामने आया है जिसमें फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा और साथ में एलईडी फ्लैश लाइट होगी। कोका-कोला फोन को रेड कलर में पेश किया जाएगा। जैसा कि कहा जा रहा है कि Coca-Cola फोन रियलमी 4जी फोन का री-ब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में इसके फीचर्स भी रियलमी के फोन जैसे ही होंगे। रियलमी के फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

    इस तरह की ब्रांडिंग स्मर्टफ़ोन के इतिहास में पहली बार

    कैमरे की बात करें तो Realme 10 4G में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ एलईडी लाइट भी है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। अब देखते है कोल्डड्रिंक  Coca-Cola के दीवाने अब फोन खरीदने में दिलचस्पी दिखाते नहीं है या नहीं। हालाँकि इस तरह की ब्रांडिंग स्मर्टफ़ोन के इतिहास में पहली बार हो रही है जोकि एक कोल्ड ड्रिंक निर्माता कंपनी अपने ब्रांड के नाम से स्मर्टफ़ोन बना रही है।