PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में जल्द अपना नया स्मार्टफोन (Oppo Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन ओप्पो K10 (Oppo K10) है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगा। Oppo K10 स्मार्टफोन को भारत में 23 मार्च 2022 को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी Oppo Enco Air 2 TWS इयरबड्स को भारत (India) में लॉन्च कर सकती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

    Specifications

    Oppo K10 स्मार्टफोन को एक 6.5 इंच की फुल-एचडी एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×1920 पिक्सल होगा। Oppo K10 स्मार्टफोन को 6nm स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर आधारित होगा। जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। 

    Battery 

    Oppo K10 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। जबकि सुरक्षा के लिए Oppo K10 स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद रहेगा। 

    Camera

    फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo K10 स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। जिसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया जाएगा। 

    Price

    ओप्पो के10 (Oppo K10) स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 20,000 प्राइस प्वाइंट में पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।