PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओपो (Oppo Smartphone) सोमवार यानी 18 जुलाई को अपनी एक नई सीरीज लॉन्च करने वाली है। यह सीरीज Oppo Reno 8 5G है, जिसके तहत Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro 5G को पेश किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले इन दोनों आगामी स्मार्टफोन (Oppo Reno Series) की कीमत लीक हो गई है। दोनों ही स्मार्टफोन ब्रांड की प्रीमियम सीरीज का हिस्सा होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरे शानदार होंगे, जो कंपनी का फोकस पॉइंट भी हमेशा से रहा है। 

    Price

    वैसे तो Oppo Reno 8 5G सीरीज की आधिकारिक कीमत लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। लेकिन, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno 8 को 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। यह कीमत इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी।

    जबकि इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,990 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। वहीं, Oppo Reno 8 Pro 5G की बात करें तो ये हैंडसेट भी 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। जिसकी कीमत 44,990 रुपये से शुरू हो सकती है। 

    Specifications

    वहीं अब Oppo Reno 8 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, कंपनी ने दोनों ही फोन्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है। जिससे पता चलता है कि, इनमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Reno 8 5G में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि Reno 8 Pro 5G में कंपनी Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर दिया जाएगा। 

    Camera and Display 

    Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा। वहीं सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा हो सकता है। Reno 8 5G में 6.43-inch का 90Hz AMOLED डिस्प्ले होगा, जबकि Reno 8 Pro 5G में 6.7-inch का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मौजूद रहेगा। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित होंगे।