108MP कैमरे के साथ Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए खासियत और कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी दिग्गज स्मार्टफोन (Smartphone) मेकर कंपनी Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट और भारत (India) में अपना Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अलावा Redmi 11S 5G और Redmi 10 5G को भी पेश किया है। हालांकि, इंटरनेशनल और भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में कुछ अंतर देखने मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ग्रे, स्टार ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। 

    Specifications

    Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि ग्लोबल वेरिएंट को Mediatek Dimensity 920 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन MIUI 13 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। हालांकि, इसे जल्द एंड्राइड 12 अपडेट दिया जाएगा। 

    Battery And Camera

    Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी दी गई है, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। फोन को ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन के रियर पैनल पर 108MP का मेन कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है।

    Price

    Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 369 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि भारतीय वेरिएंट 20,999 रुपये में पेश हुआ है। वहीं फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल 399 डॉलर में आएगा। इसके अलावा 8 जीबी 256 जीबी मॉडल 449 डॉलर में आएगा।