Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को देगा दस्तक! जानें इसकी संभावित कीमत

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने साल की शुरुआत में चीन में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च किया था। जिसके तहत कंपनी ने तीन नए डिवाइस पेश किए थे। जिनमें से एक Redmi Note 11 5G है। इस डिवाइस को यूरोप और अन्य बाजारों में Poco M4 Pro 5G के नाम से लॉन्च किया गया था। ऐसे में लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Redmi Note 11 5G भारत में आ सकता है, लेकिन यह भारत में एक अलग से पेश किया जा सकता है। 

    टिप्सटर इशान अग्रवाल और 91Mobiles की रिपोर्ट की मानें तो Redmi Note 11 5G भारत में Note 11T 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi ने अभी तक भारत में Redmi Note 11T 5G लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, 91Mobiles की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस आगामी डिवाइस को 30 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन की कीमत को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि Xiaomi इस डिवाइस को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

    फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Note 10T 5G के सक्सेसर के रूप में Note 11T 5G को पेश किया जाएगा। Note 11T 5G हुड के तहत मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC से पावर लेगा। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। चीन में, डिवाइस 8GB तक रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। हम भारतीय बाजार के लिए भी कुछ इसी तरह की उम्मीद कर सकते हैं। स्मार्टफोन संभवत एंड्रॉइड 11 पर आधारित होगा, जो तीन मेमोरी विकल्प 6GB/64GB, 6GB/128GB, और 8GB/128GB के साथ आएगा।

    Note 11T 5G में 6.6 इंच का फुल HD+ आईपीएस एलसीडी है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन के शीर्ष पर पंच होल कटआउट दिया गया है, जो 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आएगा। जबकि बैक पैनल पर डिवाइस में डुअल-कैमरा सेटअप है। जिसका 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 11T 5G को भारत में तीन रंग विकल्पों – मैट ब्लैक, स्टारडस्ट व्हाइट और एक्वामरीन ब्लू में लॉन्च किया जा सकता है।