Photo - Vivo India
Photo - Vivo India

Loading

मुंबई: Vivo Y02A स्मार्टफोन को भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में वीवो वाई02 लॉन्च किया था और अब फोन का दूसरा वर्जन Y02A के रूप में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। यह एक लो बजट डिवाइस है जो 3GB रैम, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। आइये जानते है इस नए फोन की पूरी जानकारी…. 

डिस्प्ले के टॉप पर ‘U’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच 

Vivo Y02A सिंगल मेमोरी वेरिएंट में बांग्लादेश पहुंचा है। फोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 3GB रैम सपोर्ट करता है और इसकी कीमत BDT 12,499 है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 9,600 रुपये है। वीवो ने इस फोन को ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है जो कि बांग्लादेश में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Vivo Y02A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह मोबाइल फोन 1600 × 720 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 6.51 इंच की बड़ी एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। डिस्प्ले के टॉप पर ‘U’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल-लेस हैं जबकि नीचे की तरफ बड़ा चिन पार्ट है।

32GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट 

वीवो वाई02ए को एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है जो फनटच ओएस 12 पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को बांग्लादेश में 3GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है जो 32GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Android Go के कारण यह फ़ोन कम RAM पर भी आसानी से चलने वाले Google Go ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y02A के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करती है जो 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। वीवो के इस फोन का डाइमेंशन 163.99×75.63×8.49mm और वजन 186g है।