Antigen test will be done for 'super spreader' persons

Loading

  • मनपा कमिश्नर ने बढ़ाया जांच का दायरा  

नवी मुंबई. कोरोना के मरीजों का पता लगाने के लिए मनपा कमिश्नर ने इसकी जांच करने के दायरे को बढ़ा दिया है. जिसकी वजह से अब हर दिन 3000 लोगों की कोरोना की जांच हो रही है. आगामी कुछ दिनों में नेरुल स्थित मनपा की अस्पताल में अत्याधुनिक लैब शुरू हो जाएगी. जिसके बाद से कोरोना की जांच संख्या और बढ़ जाएगी.

  गौरतलब है कि 15 जुलाई तक मनपा के क्षेत्र में 27249 लोगों की कोरोना की जांच हुई थी. मनपा  कमिश्नर का पदभार संभालने के बाद अभिजीत बांगर ने 2 दिनों में एंटीजन टेस्ट केंद्र को शुरू कराया. जिसके बाद 15 से 31 जुलाई तक 16320 लोगों की जांच हुई है. जिससे यह साबित होता है कि एंटीजन टेस्ट केंद्र के शुरू होने के बाद से कोरोना के मरीजों का पता लगाने में तेजी आई है.

एपीएमसी में भी शुरू है केंद्र

गौरतलब है कि मनपा के द्वारा एंटीजन टेस्ट केंद्र शुरू करने के बाद से कोरोना की जांच रिपोर्ट अब जल्द मिल रही है. जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का उपचार भी अब जल्द से जल्द शुरू हो पा रहा है. मनपा कमिश्नर बांगर के द्वारा वाशी स्थित एपीएमसी में भी एंटीजन टेस्ट केंद्र शुरू किया गया है. जहां पर हर दिन 500 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.