जिले में बुधवार को मिले 393 कोरोना बाधित, 15 लोगों की मौत

Loading

कुल संक्रमित मरीज का आंकड़ा पहुंचा 6690

अब तक 204 लोगों की हो चुकी है जिले में मौत

ठाणे. ठाणे जिले कोरोना का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है. जिले में मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी कोरोना के मरीज बढ़ते दिखे. साथ ही इस बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ रही है. जिले में 24 घन्टे के भीतर 393 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि अब तक एक दिन में सर्वाधिक 15 लोगों की इलाज के दौरान मौत  दर्ज की गई है.   

मंगलवार को सबसे अधिक मरीज ठाणे मनपा की सीमा में और फिर दूसरे स्थान पर नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में पाए गए थे. बुधवार को भी ठाणे मनपा क्षेत्र में सबसे अधिक 156 मरीज पाए गए हैं. जबकि नवी मुंबई में संख्या बढ़ी हुई दिखाई दे रही है. यहां पर बुधवार को 79 मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 690 के ऊपर जा पहुंचा है. वहीं बुधवार को मृतकों  का आंकड़ा भी दोहरा शतक पार कर गया और  अब तक 204 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.  

अब तक जहां सिर्फ शहरी क्षेत्र अर्थात ठाणे, शहर, कल्याण डोंबिवली, मीरा-भाईंदर और नवी मुंबई व भिवंडी क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. वहीं सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता दिखा. जोकि जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं.  

आपको बता दें कि ठाणे जिला में कोरोना का प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर संक्रमण को रोकने  उपाय योजना की जा रही है. फिर भी ठाणे, कल्याण डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा भाईंदर इन प्रमुख महानगर पालिका क्षेत्रों में प्रकोप तेजी से बढ़ा है. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 156 कोरोना बाधित दर्ज किए गए हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच गया है और कुल संख्या 2450 हो गई है. वहीं बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई और अब तक 72 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 79 नए मरीज पाए गए हैं. यहां पर बुधवार को सर्वाधिक 5 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं कुल आंकड़ा 1853 के ऊपर जा पहुंचा हैं. साथ ही अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली में 57 मरीज मिले और 3 की मौत दर्ज की गई है. जिससे बाधितों का आंकड़ा 882 और अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. उल्हानगर महानगर पालिका में 32 मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 245 हो गया है.

इस तरह मीरा भाईंदर मनपा में 36 नए लोग पाए गए हैं और कुल बाधितों की संख्या 577 हो गई हैं. वहीं एक की मौत दर्ज की गई है और कुल आंकड़ा 19 हो गया है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 6 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 102 हो गई है. जबकि मृतकों का आंकड़ा चार हो गया है. इसी तरह  वहीं बदलापुर नगर परिषद में 13 मरीज पाए गए है और आंकड़ा 192 तक पहुंच चुका है. इसी प्रकार अंबरनाथ नगर परिषद की सीमा में 17 मरीज के साथ कुल आंकड़ा 85 हो गया है. ठाणे ग्रामीण परिसर में 7 नए मरीज पाए गए है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 304 के पार पहुंच गई है. बुधवार को दो मरीजों की मौत के साथ अब तक मृतकों के आंकड़ा 8 हो गया है.

इस प्रकार बुधवार को कुल 15 लोगों की मौत होने से अब जिले में मृतकों के आंकड़ा दोहरा शतक पार कर गया है. ऐसे में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के कारण नागरिकों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.

एक मई से 27 तारीख तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 

तारीख-पॉजिटिव-मृत्यु-डिस्चार्ज

1 मई-1011-29-208

2 मई- 1206-31-240

3 मई- 1183-33-246

4 मई-1278-33-329

5 मई -1399-38-359

6 मई-1513-42-395

7 मई-1655-44-410

8 मई – 1822-46-426

9 मई -2006-52-447

10 मई-2188-58-553

11 मई -2378-66-720

12 मई -2549-69-740

13 मई -2707-80-785

14 मई -2903-87-899

15 मई-3139-100-990

16 मई -3432-105-1117

17 मई – 3684-114-1211

18 मई -3928-121-1336

19 मई -4169-128-1499

20 मई -4403-138-1659

21 मई -4672-151-1775

22 मई -5068-157-1885

23 मई -5388-163-2077

24 मई -5701-172-2276

25 मई -6037-184-2435

26 मई -6297-190-3482

27 मई -3586-201-2903