schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • गुरुवार को मिले एक हजार 849 नए मरीज, 36 मरीजों की हुई मौत 

ठाणे. ठाणे जिला में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. यदि सितंबर माह के आंकड़ों पर नजर डालें तो तक़रीबन 50835 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 908 लोगों ने इस वैश्विक महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

बहरहाल गुरुवार को जिले में एक हजार 849 नए कोरोना मरीज पाए गए और 36 मरीजों की मौत इलाज के दौरान दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 76 हजार 861 और मृत मरीजों की संख्या 4 हजार 494 तक पहुंच चुकी है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली मनपा की सीमा में पिछले 15 दिनों से लगातार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन पिछले तीन दिनों से ठाणे मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को यहां पर 416 नए मरीज मिले हैं और 8 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मृत्यु दर्ज की गई है. इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार 187 और मृत मरीजों की संख्या 1003 तक पहुंच चुकी है. 

दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगरपालिका है. जहां पर 383 संक्रमित मरीज के साथ 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर अब तक इस बीमारी से 37 हजार 056 मरीज संक्रमित हो चुके हैं और 754 लोगों की मौत हो चुकी है. 

  • कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 373 नए मरीजों के साथ 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 42 हजार 806 और मृतकों की संख्या 831 हो चुकी है. 
  • मीरा भाईंदर मनपा की सिमा में गुरुवार को 242 नए मरीज पाए गए और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 670 और मृतकों की संख्या 574 हो चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 66 नए मरीज मिले हैं और 2 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 310 और संक्रमितों की संख्या 5 हजार 085 तक पहुंच गई है. 
  • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 50 नए मरीज और 3 मरीजों की मौत के दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 222 और मृतकों की संख्या 302 तक पहुंच गई है. 

अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 56 नए मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 315 तक पहुंच चुकी है और एक मरीज की मौत गुरुवार को दर्ज की गई. हालांकि यहां पर अब तक इस वैश्विक माहमारी से 231 लोगों की जान जा चुकी है. बदलापुर नगर पालिका की सिमा में 79 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार 213 हो गया है. 

इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण परिसर के अंतर्गत 184 नए मरीज मिले हैं और 6 लोगों की मौत पिछले एक दिन में दर्ज की गई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 307 और मृतकों की संख्या 412 तक पहुंच गयी है.