11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

ठाणे. ठाणे जिले (Thane district) में कल सोमवार को कोरोना (Corona) के कुल 321 नए मरीज मिले। साथ ही छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह जिले में कल सोमवार तक कोरोना से संक्रमित (Corona infected) कुल दो लाख 44 हजार 571 मरीज मिले हैं। साथ ही पांच हजार 985 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department)  के मुताबिक ठाणे मनपा क्षेत्र में सोमवार को 128  कोरोना से संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई है। इस तहर ठाणे मनपा क्षेत्र में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 55 हजार 887 मरीज मिले हैं और एक हजार 313 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 63 नए मरीज मिलने के साथ दो मरीजों की मौत हुई है। केडीएमसी क्षेत्र में अब तक कुल 57 हजार 807 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक हजार 110 मरीजों की मौत भी हुई है।

उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में सोमवार को सात नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत हो गई। इस मनपा क्षेत्र में अब तक कुल 11 हजार 395 मरीज संक्रमित और 361 मरीजों की मौत हो चुकी है। भिवंडी मनपा क्षेत्र में दो नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार 616 पर मृतकों का आंकड़ा 352 पर पहुंच चुका है। मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में सोमवार को 38 नए मरीज मिले हैं। यहां एक मरीज की मौत भी हुई है।

मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 25 हजार 535 मरीज मिले हैं, जबकि 784 मरीजों की मौत हुई है। अंबरनाथ में 10 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की संक्चया आठ हजार 286 और मृतकों का आंकड़ा 305 पर पहुंच गई है। बदलापुर में 13 नए मरीज मिले हैं। यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार 931 और मृतकों का आंकड़ा 119 पर पहुंच चुकी है। ठाणे जिप की सीमा में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को चार नए मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कोरोना से संक्रमित 18 हजार 798 मरीज मिल चुके हैं, जबकि 581 मरीजों की उपचार के बीच मौत हुई है।