24 घंटे में 6 लोगों की मौत,  95 और लोगों को कोरोना

Loading

आंकड़ा पहुंचा 2532 

भिवंडी. भिवंडी मनपा प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भिवंडी शहर में कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. भिवंडी शहर में 24 घंटे के दरम्यान शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में 95 नए कोरोना मरीज पाए जाने से नागरिकों में जीवन सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया है. भिवंडी शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2532 पहुंच गया है और 1395 अर्थात 50 % कोरोना संक्रमित महामारी को मात देकर अस्पताल से घर वापस लौट आए हैं.

कोरोना महामारी से 24 घंटे के दरमियान 6 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. शहर में कोरोना महामारी से मौत के मुंह में समा चुके लोगों की कुल संख्या 126 पहुंच गई है.भिवंडी शहर अंतर्गत रहिवासी क्षेत्रों में पाए गए कोरोना मरीजों में प्रमुखतः गायत्री नगर- 25, नवी बस्ती 14, अंजूरफाटा- 11, संगम पाड़ा-11, भाग्य नगर- 8, कामतघर 7, पद्मानगर- 6 सहित अन्य रहिवासी बस्तियों में मिले मरीज शामिल हैं. 24 घण्टे के दरम्यान मिले नए मरीजों में 70 पुरुष एवम 25 महिलाएं शामिल हैं.

नए मरीज- 95 

कुल मरीज- 2532 

उपचार से ठीक- 1395 

मृत- 126 

क्वारन्टीन- 1011