india corona
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम हो रहा है, जो जिला वासियों के लिए राहत की बात है। लेकिन मृतकों मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बहरहाल, जिले में शनिवार को सिर्फ 621  कोरोना के नए केस (New Cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 9445 हो गई है तो वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 21 हजार तक पहुँच गया है।  

    ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में शनिवार को 146 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक दिन तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1917 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 130879 हो गई है। 

    KDMC में मिले सर्वाधिक 149 नए मरीज   

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को सर्वाधिक 149 नए मरीज मिले हैं तो 20 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 133795 के साथ कुल मृतकों की संख्या 2113 हो गई है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 88 नए मरीज मिले है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 98471 और मृतकों का आंकड़ा 1633 तक पहुँच गया है।  
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 69 नए मरीज मिले है और एक दिन में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 49329 और मृत मरीजों की संख्या 1288 तक पहुँच चुकी है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है। यहाँ पर शनिवार को 4 नए संक्रमित मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 10494 और मृतकों की संख्या 444 हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 28 मरीज के साथ एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहाँ कुल संक्रमितों की संख्या 20593 और मृतकों का आंकड़ा 476 तक पहुँच गया है। 
    • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 28 नए मरीज मिले है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19386 और मृत मरीजों की संख्या 410 तक पहुँच गई है। बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को 27 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 20701 और मृतकों का आंकड़ा 254 तक पहुँच गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 82 नए मरीज मिले है और 6 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 352 और इस वैश्विक महामारी से 910 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।