69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम हो रहा है, लेकिन डेथ रेट ?(Death Rate) अभी भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। जिले में जहां कुल जांच के पीछे पॉजिटिविटी रेट 12.63 फीसदी है, तो वहीं प्रतिदिन मृतकों का डेथ रेट 1.79 फीसदी है। ऐसे मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है। बहरहाल, जिले में रविवार को 708 नए केस (New Cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 9214  हो गई है, वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या 515827 तक पहुँच गई है।  

     ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में 144 नए मरीज मिले है और एक दिन 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1897 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 128868 हो गई है। 

    केडीएमसी में मिले 158 नए मरीज, 22 की मौत  

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 158 नए मरीज मिले है तो सर्वाधिक 22 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 132918 के साथ कुल मृतकों की संख्या 1987 हो गई है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 104 नए मरीज मिले है और 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 98000 और मृतकों का आंकड़ा 1602 तक पहुँच गया है।  
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 87 नए मरीज मिले है और तीन मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 48910 और मृत मरीजों की संख्या 1272 तक पहुंच चुकी है.  
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है। यहां पर 10 नए मरीज पाए गए है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 10455 और मृतकों की संख्या 439 हो चुकी है।
    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 63 नए मरीज के साथ ही दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ कुल संक्रमितों की संख्या 20398 और मृतकों का आंकड़ा 473 तक पहुंच गया है। 
    • अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 31 नए मरीज मिले है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19282 और कुल मृत मरीजों की संख्या 407 तक पहुंच गई है। 
    • बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 20558 और मृतकों का आंकड़ा 254 तक पहुँच गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 86 नए मरीज मिले है और 7 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 438 और इस वैश्विक महामारी से 883 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।