antigen test for employees who are not yet vaccinated, Maharashtra government has given permission
File

  • 2020 हुई पॉजिटिव की संख्या

Loading

नवी मुंबई. उरण तहसील के क्षेत्र में रविवार को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मरीज पाए गए. जिसमें यहां की श्रीसागर अपार्टमेंट मोरा रोड, जेएनपीटी, रिद्धी-सिद्धी विनायक बालई रोड उरण, मुलेखंड कोलीवाडा, नेवल स्टेशन, जेएनपीटी टाऊनशिप, बोकडविरा और सोनारी के 1-1 लोग शामिल हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब इस तहसील में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 2020 हो गई है.

उरण के तहसीलदार भाऊसाहेब अंधारे के अनुसार रविवार को इस तहसील के क्षेत्र में जहां कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 5 मरीज इस बीमारी को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. जिसके बाद इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या अब 1812 हो गई है. जबकि इस बीमारी से ग्रस्त  104 लोगों का अब भी उपचार जारी है. जबकि इस बीमारी से अब तक 104 लोगों की मौत हुई है.