India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों के मौत का ग्राफ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे जिला प्रशासन के साथ ही जिला वासियों के चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। गुरुवार को जिले में कुल 52 संक्रमितों लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में इस वैश्विक महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 9061 तक पहुँच गई है। वहीँ गुरुवार को 822 नए मरीज (New Patients) मिले है और अब तक इस महामारी के चपेट में 513548 लोग आ चुके हैं। 

    ठाणे जिले के ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को 154 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1877 और संक्रमितों की संख्या 128437 तक पहुंच गई है।

    KDMC में मिले 199 नए मरीज

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में जहाँ पर 199 कोरोना के नए केस सामने आए है। यहाँ पर 23 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1921 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 132419 तक पहुँच गया है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 95 नए मरीज पाए गए है और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 97686 और मृतकों की संख्या 1579 तक पहुँच गई है। 
    •  भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सिर्फ 7 नए मरीज पाए गए है और किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। यहाँ पर अब तक 10424 लोग इससे संक्रमित हो चुके है और 436 लोगों की मौत इस वैश्विक महामारी से हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 53 नए मरीज मिले है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 20256 और मृतकों की संख्या 469 तक पहुँच गई है। 
    • जिले के अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 20 नए संक्रमित मरीज मिले है और दो मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19204 और मृतकों की संख्या 405 हो गई है। बदलापुर में 40 नए मरीज मिले है और तीन की मौत दर्ज की गई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 20476 और मृतकों की संख्या 253 पर स्थिर है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरबाड, शहापुर, भिवंडी और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र कुल 115 नए मरीज मिले हैं और 7 की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार 033 और मृतकों का आंकड़ा 860 तक पहुंच गया है।