And 29 patients were found, 1,377 positive numbers-sample infection in Galli, Itwara, Yash Colony

Loading

  • 94232 कोरोना मरीजों में से 73920 मरीज पूरी तरह ठीक

 ठाणे. सरकार की मेहनत और उपाय योजनाओं के चलते अब जिले में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन मृतकों की संख्या में वृद्धि नजर आई. गुरूवार को 44 मरीजों ने इलाज के दौरान मौत हो गई. ठाणे जिले में प्रशासन की सतर्कता और स्वास्थ विभाग की मेहनत से कुल 94232 कोरोना मरीजों में से 73920 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके है. इसी तरह कोरोना मरीज ठीक होते रहते है तो आनेवाले कुछ दिनों में कोरोना पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. 

गौरतलब कि ठाणे जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर स्वास्थ विभाग ने अब तक 309352 संदिग्ध मरीजों की जांच की है. जिसमे से 210063 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी तो वहीं 94232 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मिले पॉजिटिव मरीजों में से 72033 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक जो चुके है तो वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों में 17714 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. ठाणे जिला सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश पवार का कहना है कि यदि इसी तरह कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाई गई तो आनेवाले दिनों में कई और भी मरीज पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. जोकि जिले के लिए राहत की बात होगी. 

अब तक 2598 लोगों की मौत

स्वास्थ विभाग द्वारा मिली जानकारी के आधार पर अब तक ठाणे जिला में 2598 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के अनुसार ठाणे जिले में मौत का आंकड़ा अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम है. 

ठाणे में मिले 1174 नए मरीज 

ठाणे जिले में बुधवार की तुलना में गुरुवार को कुछ मरीज 24 घंटे में कम होते नजर आए. दिन भर में 1174 नए मरीज मिले तो 44 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जबकि वहीं दूसरी तरह एक बार फिर जिले के नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर 300 के ऊपर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा दिखाई दिया. साथ ही ठाणे और कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 200 से भी अधिक कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले है. 

 नवी मुंबई में मिले सबसे अधिक 361 कोरोना संक्रमित 

नवी मुंबई  महानगर पालिका की सीमा में सबसे अधिक मरीज मिले है. यहां पर 24 घंटे में 361 मरीज मिले है, जबकि 5 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 17318 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 446 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ठाणे मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत    

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में ठाणे में करीब 258 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 21348 हो गई है. वहीँ 13 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 686 मरीजों की मौत हो चुकी है.  

  • कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 209 कोरोना के मरीज मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 21607 के करीब पहुंच गई है, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या अब 412 हो चुकी है.   
  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 119 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 9075 हो गया है. यहां पर 7 नए मृतक के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 298 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 25 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 3728 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 3 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आंकड़ा 214 तक पहुंच गया है.
  • उल्हासनगर मनपा में 20 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 7039 हो गई हैं. जबकि यहां कुल मृतकों का आंकड़ा 147 हो गया है. 
  •  इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 47 मरीज के साथ कुल संख्या 2902 हो गई है. यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 51 हो गया है. इसी तरह अंबरनाथ में फिर एक बार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा नजर आया. 50 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 4079 तक पहुंच गया है. यहां पर 1 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 161 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. यहां पर 85 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 7136 हो गई है, जबकि 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 183 हो गई है.