Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

48 की हुई मौत, संक्रमितों की संख्या 62 हजार पार 

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. अभी तक जिले में कोरोना वायरस के कुल 62 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं और 1774 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. आज फिर जिले में  1909 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मुंबई के बाद ठाणे जिले में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा मामले हैं. जिले का मुख्य केंद्र ठाणे भी सबसे ज़्यादा प्रभावित है. यहां संक्रमण के 413 मामले आ चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 

जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 62 हजार 398 से अधिक मरीज हैं, वहीं 37374 से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि जिले में 23250 ऐक्टिव मरीज है. जिले में कुल एक लाख 71 हजार 132 लोगों का टेस्ट किया गया है और अब तक एक लाख 6 हजार 569 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 524 मरीज मिले हैं. जबकि 9 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 14598 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं और अब तक 225 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी 24 घंटे में ठाणे में 413 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 14832 हो गई है. सर्वाधिक 13 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 543 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 273 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 10546 के करीब पहुंच गई है. जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या 322 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 125 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 6075 हो गया है. यहां पर 3 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 213 हो गया है.  

  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 63 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2967 हो गई है. यहां पर 24 घंटे के भीतर 13 मरीज की मौत हुई है. 
  • उल्हानगर मनपा में 202 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 5047 हो गई है, जबकि यहां पर अब तक कुल 74 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • इसी तरह अंबरनाथ में 41 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 2870 तक पहुंच गया है. यहां पर 3 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 111 हो गया है. 
  • बदलापुर नगर परिषद में 90 मरीज के साथ कुल संख्या 1703 हो गई है. साथ ही कुल मृतक मरीजों का कुल आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है.
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 178 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3760 हो गई है, जबकि 3 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 99 हो गई है.