Europe Corona Updates : Strict rules regarding corona vaccination in Europe, restrictions are being imposed on those who do not get vaccinated
File Photo

  • 16 जनवरी से होगी शुरूआत
  • महापौर प्रतिभा पाटिल करेंगी उद्घाटन

Loading

भिवंडी. बहुप्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के टीकाकरण (Vaccination) का सिलसिला 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) सबसे पहले किया जाएगा। भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल (Mayor Pratibha Vilas Patil) एवं आयुक्त पंकज आशिया द्वारा वैक्सीनेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया जाएगा। भिवंडी मनपा आयुक्त पंकज आशिया ने भिवंडी मनपा द्वारा वैक्सीनेशन की समग्र तैयारियां पूर्ण किए जाने का दावा किया है।

भिवंडी मनपा के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डा. के. आर. खरात अनुसार भिवंडी में 3 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। भिवंडी मनपा शाला क्रमांक 70 (आईजीएम हॉस्पिटल) शाला क्रमांक 86 (बाला कंपाउंड) शाला क्रमांक 75 (भाग्यनगर कामत घर) में ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 100 स्वास्थ्यय कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को मिलाकर कुल 2688 लाभार्थी रजिस्टर्ड हैं। आगामी 4 सप्ताह के भीतर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को  वैक्सीन लगाई जाएगी। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर समस्त वैक्सीन केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है।

आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा ओटीपी

डॉ. खरात ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर दस्तावेज के प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी के आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी अर्थात वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ओटीपी सिस्टम में दर्ज किए जाने के पश्चात ही आगे टीकाकरण की प्रक्रिया की जाएगी। समस्त पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर साथ रखें।

वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन 

कोरोना वैक्सीनेशन के पश्चात संबंधित लाभार्थियों को प्रतीक्षालय में करीब 30 मिनट तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत महसूस होती है, तो मौक़े पर मौजूद डॉक्टर द्वारा त्वरित एक्शन लेकर जरूरी चिकित्सकीय कार्यवाही की जाएगी।