राज्यपाल से प्रवासी मजदूरों के लिए मदद की मांग

Loading

हिन्दीभाषी फाउंडेशन ने मुलाकात कर दिया निवेदन

नवी मुंबई. हिन्दीभाषी फाउंडेशन ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निवेदन देकर प्रवासी मजदूरों के लिए व्यापक डेटाबेस तैयार करने और उनके स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए व्यवस्था करने की अपील की है. अध्यक्ष आनंद सिंह बंटी के नेतृत्व में फाउंडेशन के सचिव विशाल सिंह, सदस्य पुरूषोत्तम कुमार, आर.एस. सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की और हिन्दीभाषी प्रवासियों की मदद के लिए सरकार से जरूरी पहल करने की मांग की.

फाऊंडेशन द्वारा दिए गए निवेदन में प्रवासी मजदूरों का डेटा बेस बनाने, कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित कार्यस्थल उपलब्ध कराने, मजदूरों के परिजनों की कोविड जांच एवं उनके बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में सरलता से एडमिशन कराने, एवं जिन कंपनियों में वे कार्यरत हैं उन्हें जरूरी स्वास्थ्य बीमा कराने जैसी कुल 6 मांगें शामिल हैं. फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने की मांग की है.