ठाणे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री राहतकोष में मदद

Loading

जिला परिषद व शिक्षण समिति सभापति के हाथों दी मदद की रकम

ठाणे. कोरोना कोविड 19 महामारी के कारण पूरे विश्व में तबाही मची हुई है. वहीं महाराष्ट्र राज्य भी इस संकट से जूझ रहा है और इस विकट परिस्थिति में बड़े पैमाने पर राज्य को आर्थिक मदद की जरूरत है, जिसको देखते हुए ठाणे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार की मदद करने के लिए 1 लाख रुपये का चेक राहतकोष के लिए दिया.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किये गए आवाहन पर शिक्षक नेता स्व. शिवाजीराव पाटिल के विचारधारा के अनुसार आज एक लाख रुपये का चेक मदद स्वरूप जिला परिषद के उपाध्यक्ष व शिक्षण समिति सभापति सुभाष पवार के हाथों मुरबाड़ ग्राम पंचायत समिति के उपसभापति अनिल देसले व जिला परिषद सदस्या व शिक्षण समिति सदस्या रेखा कंटे ने सुपुर्द किया.

इस अवसर पर रामभाऊ दलवी, जयवंत मुरबाडे, भगवान भगत, वसंत पडवल, राजेंद्र सापले, गणेश रिकामे,  कांचन चौधरी, रंजना डोहले, शुभांगी पवार, विकास भोईर, रविंद्र घरत, दिपक पाटोले, तानाजी जाधव, रघुनाथ ईसामे, अशोक सोनावणे, सोमनाथ सुरोशे, काशिनाथ राऊत, हनुमंत मोहपे, सुनिल देशमुख, भरत  भांडे, सोपान गोल्हे, रविंद्र मोहपे, शैलेश ईसामे, संतोष डोंगरे आदि उपस्थित थे.