मनपा ने रात में भी शुरू किया एंटीजन टेस्ट

Loading

  • मनपा कमिश्नर का एपीएमसी पर विशेष ध्यान 
  • रात में शुरू किया एंटीजन टेस्ट 

नवी मुंबई. कोरोना की चेन को तोड़ने और इसके मरीजों की पहचान करने के लिए मनपा कमिश्नर के द्वारा एपीएमसी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एपीएमसी में कोरोना के मरीजों का पता लगाने के लिए अब मनपा कमिश्नर के मार्गदर्शन रात से ही एंटीजन टेस्ट करने का अभियान शुरू किया गया है.   

मनपा कमिश्नर अभिजीत बांगर ने इस बारे में नवभारत को बताया कि एपीएमसी की सब्जी मंडी रात में ही शुरू हो जाती है. जहां पर रात में ही सब्जियां लेकर वाहनों का आना शुरू हो जाता है.  इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां पर कोरोना के मरीजों की पहचान करने के लिए रात 10 बजे से एंटीजन टेस्ट करने का अभियान शुरू किया गया है जो सबेरे तक जारी रहता है.

दिन में भी जारी रहती है जांच

मनपा कमिश्नर बांगर ने बताया कि एपीएमसी में जहां रात से ही सब्जियों और फलों की आवक शुरू हो जाती है. वहीं यहां पर अल सुबह से खरीददारों का आना शुरू होता है. इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर दिन में भी एंटीजन टेस्ट करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा एपीएमसी की आलू-प्याज की मंडी के पास स्थाई रूप से एंटीजन टेस्ट करने का केंद्र बनाया गया है.