Waiting for local people is increasing

Loading

मध्य रेलवे ने मानी मांग

उल्हासनगर. रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना के कारण 24 मार्च से लोकल सेवा बंद कर दी गई थी, पिछले सप्ताह अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए लोकल सेवा बदलापुर व अंबरनाथ से मुंबई सीएसटीएम के बीच शुरू की गई है. लेकिन उक्त  लोकल ट्रेनों का हॉल्ट उल्हासनगर व विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर होने से इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था.

उल्हासनगर औऱ विठ्ठलवाड़ी स्टेशन पर लोकल को रोकने की मांग  उल्हासनागर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व सहयोगियों जय कल्याणी, पीएस आहूजा, सिंधुकुमार राजपाल, भारत बठिजा, सुनील भोईर, एल.के. माखीजा, लाल पिंजानी ने 15 जून को की थी. जिसे सेंट्रल रेलवे ने मान ली हैं व उल्हासनगर व विट्ठलवाड़ी में 5 अप व 5 डाउन लोकल रोकी जायेगी. उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने मध्य रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.