US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  • 24 घंटे में 35 की हुई मौत
  • ठीक हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ी 

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले एक सप्ताह से दो हजार के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को इसमें 500 की कमी नजर आई. आज घटी मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों के लिए भी राहत की बात है. ठीक हुए हुए मरीजों की संख्या भी ऐक्टिव मरीजों से अधिक है. 

जिला में कुल मरीजों का आंकड़ा 57 हजार के पार पहुंच गया है. जिले के कल्याण-डोंबिवली में 400 के करीब और ठाणे में 300 और नवी मुंबई, मीरा-भाईंदर और उल्हासनगर मनपा में दो सौ के ऊपर के मरीज मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को 1700 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 35 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57004 तक जा पहुंचा है. मृतकों की कुल संख्या 1651 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक 427 मरीज मिले हैं. जबकि 9 मरीजों की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 13240 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुकी है और अब तक 198 मरीजों की मौत हो चुकी है.  जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले चार दिनों की तुलना में सोमवार को कम मरीज मिले हैं, फिर भी आंकड़ा साढ़े तीन सौ के करीब गए है. ठाणे में 333 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 13675 हो गई है. 7 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 515 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 233 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 9678 के करीब पहुंच गई है. जबकि दो  लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या 305 हो गई है. 
  • मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 178 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 5746 हो गया है. यहां पर 8 नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 199 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 42 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2824 हो गई है, जबकि 24 घंटे के भीतर एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आकड़ा 147 तक पहुंच गया है.
  • उल्हानगर मनपा में 225 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 4425 हो गई है. यहां पर अब तक कुल 71 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 84 मरीज के साथ कुल संख्या 1477 हो गई है. इसी तरह अंबरनाथ में 51 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 2725 तक पहुंच गया है.  
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 127 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3214  हो गई है. 4 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 91 हो गई है.