Police will auction the modesty of 19 two-wheelers found on the roadside

    Loading

    मुंब्रा. लावारिश रूप से सड़क के किनारे खड़े वाहनों की जप्ती का अभियान पुलिस (Police) द्वारा चलाया जा रहा है। अब तक ऐसे सैकड़ों वाहन जप्त (Vehicle Seized) किए जा चुके हैं। इस अभियान के अंतर्गत शील-डायघर पुलिस (Sheel Diaghar Police) ने क्षेत्र के विभिन्न भागों में लावारिश पड़े हुए 19 दोपहिया वाहनों को जप्त किया है।

    जिसमें विविध कम्पनियों की बाइक और स्कूटी का समावेश है। पुलिस द्वारा जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में वाहनों को नीलाम किए जाने के पूर्व मालिकों से अपने अपने वाहनों को ले जाने की अपील की गयी है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसे कई वाहन चोर सक्रिय थे जो शौकियन दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद वहीं पर  छोड़कर पलायन कर जाते हैं।  इस तरह कई मामलों का अब तक पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया जा चुका है। 

     जप्त वाहन पुलिस थाने में पड़े खराब हो रहे

    इसके अलावा वैध दस्तवेजों के अभाव में पकड़े जाने के भय से वाहनों को कही भी लावारिश छोड़ दिया जाता है। यातायात जाम या सड़क विस्तारीकरण के दौरान समस्या पैदा कर रहे ऐसे वाहनों को ठाणे पुलिस जप्त तथा नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसी प्रक्रिया के तहत डायघर पुलिस ने 6 एक्टिवा, 5 पल्सर,1 यूनिकॉर्न,2 हीरो होंडा,एक यामाहा एफ जेड, दो डीओ तथा दो स्टेनर जप्त किया है। जप्त वाहन पुलिस थाने में पड़े खराब हो रहे हैं, लिहाजा पुलिस ने वाहनों  को नीलाम करने का निर्णय लिया है।