India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में रविवार की तुलना में सोमवार को कम मरीज के साथ मृतकों का आंकड़ा भी कम आया है। जो राहत की बात है।  हालांकि ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के सीमा में सौ से भी अधिक कोरोना (Corona) के केस सामने आ रहे है, लेकिन अन्य महानगरपालिका और नगरपालिका सहित ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 100 से कम मरीज दर्ज किये गए है।  जो एक राहत देने वाली खबर है।  बहरहाल, सोमवार को जिले में 512 नए मरीज (New Patients) पाए गए, जबकि 34 मरीजों की मौत (Death) पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है।  इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 16 हजार और मृत मरीजों की संख्या 9 हजार 248 तक पहुँच चुकी है।  

     ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 112 नए मरीज पाए गए है।  जबकि 4 मरीज की एक दिन में मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर अब तक कोरोना से 128980 संक्रमित मरीज मिल चुके है।  जिसमें से 1901 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

    केडीएमसी में 18 मरीज की मौत 

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में मृतकों की संख्या में कमी नहीं आई है।  यहाँ पर पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।  वहीँ 127 नए संक्रमित मरीज पाए गए है।  इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 131904 और मृतकों की संख्या 2005 तक पहुँच चुकी है।  

    • मीरा-भायंदर महानगरपालिका में 71 मरीज मिले है और 3 लोगों की मौत दर्ज की गई।  यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 48981 और मृतकों की संख्या 1275 तक पहुँच चुकी है।  
    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 57 नए मरीज पाए गए और 4 मरीज की मौत दर्ज की है।  यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 98057 और मृतकों की संख्या 1606 हो गई है।  
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 24 घंटे में 3 नए मरीज मिले है, जबकि अब तक यहां पर इस वैश्विक महामारी कोरोना से 439 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमित मरीजों की संख्या 10458 पर स्थिर है।  
    • उल्हासनगर मनपा की सीमा में 17 नए मरीज और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 20415 और मृतकों की संख्या 473 तक पहुँच चुकी है।  
    • जिले के दो नगर पालिका क्रमशः अंबरनाथ और बदलापुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 14 नए मरीज पाए गए है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 19296 तक पहुँच चुकी है।  इस तरह कुल मृतकों की संख्या 407 तक पहुंच गई है। बदलापुर नगरपालिका की सीमा में 26 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार 584 और मृतकों की संख्या 254 तक पहुंच चुकी है। 
    • ठाणे ग्रामीण परिसर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण घट रहा है।  सोमवार को 24 घंटे में 85 नए मरीज मिले है और 5 भी मरीज की मौत दर्ज की गई है।  यहाँ पर कुल कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 548 और मृत मरीजों की संख्या 888 तक पहुँच चुकी है।