रायगड़-पनवेल में जिम-फिटनेस सेंटर चालू करो

Loading

पालकमंत्री से एसोसिएशन ने लगाई गुहार

नवी मुंबई. लॉकडाउन के बीच 6 महीनों से बंद रायगड़ के जिम एवं फिटनेस सेंटर चालू  करने की मांग तेज हो गयी है. रायगड़ बॉडी बिल्डर्स एवं फिटनेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पालकमंत्री एवं क्रीड़ा मंत्री अदिति तटकरे को निवेदन दिया और जिम चालू कराने की मांग की.

इस अवसर पर  राष्ट्रवादी सामाजिक न्याय विभाग के जिलाध्यक्ष किशोर देवधेकर के नेतृत्व में जिम चालकों ने क्रीड़ा मंत्री से मुलाकात की और लॉकडाउन के कारण ध्वस्त हो रही रोजी रोटी चालू करने की मांग की. जिम चालकों ने कहा कि अनेक उद्योग धंधे व व्यवसाय की परमिशन दी गयी है. हालांकि रायगड़ एवं पनवेल में अभी जिम बंद हैं.

जिम चालकों के साथ ही वहां काम करने वाले कर्मचारी, ट्रेनर  व फूड सप्लीमेंट का जीवन यापन मुश्किल हो गया है. वहीं तमाम खिलाड़ी भी व्यायाम नहीं कर पा रहे हैं जबकि जिम सेहत के लिए उत्तम स्थान हैं. एसोसिएशन ने पालकमंत्री एवं क्रीड़ामंत्री अदिति तटकरे से जिम खोलने की परमिशन देने की अपील की. इस दौरान दिनेश शेलके, राजेश थेटे, दिपक लहाने, गजानन इंगले, भाऊसाहब लबड़े आदि मौजूद थे.