ठाणे बना कोरोना का हॉटस्पॉट, संक्रमित 50 हजार के पार

Loading

एक दिन में मिले 2064 कोरोना के मरीज, 53 लोगों की हुई मौत 

ठाणे. आर्थिक नगरी मुंबई का पड़ोसी जिला ठाणे इस दौरान कोरोना के संक्रमण का मुख्य केंद्र बन चुका है. शुक्रवार को जहां 2000 से अधिक मरीज 24  मिले हैं, वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार जा पहुंचा है. मुंबई के बाद सबसे ज्यादा तो कोरोना का संक्रमण ठाणे जिले में ही हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशों के बाद भी ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण जैसे इलाकों में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 

अगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 24 घंटे में अकेले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में करीब 606 मामले आ चुके हैं, जबकि ठाणे शहर में शुक्रवार को 416 संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है. ऐसे में शुक्रवार को 2064 कोरोना मरीज नए मिले हैं.  53 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रतिदिन मृतक मरीजों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 50920 तक जा पहुंचा है. मृतकों की कुल संख्या 1507 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 606 मरीज मिले हैं. जबकि 8 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 11537 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 172 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 5 दिनों की तुलना में मंगलवार को कम मरीज मिले थे, लेकिन एक बार फिर बुधवार को आंकड़ा चार सौ के पार कर गया था. शुक्रवार को भी 24 घंटे में ठाणे में 416 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 12469 हो गई है. सर्वाधिक 17 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 482 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 361 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 8819 के करीब पहुंच गई है. जबकि 6  लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या 284 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 213 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 5206 हो गया है. यहाँ पर शुक्रवार को दो नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 178 हो गया है.  

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 57 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2640 हो गई है. जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 7 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आकड़ा 141 तक पहुंच गया है. उल्हानगर मनपा में 195 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 3619 हो गई है. यहां एक नए मृतकों के साथ अब तक कुल 62 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 82 मरीज के साथ कुल संख्या 1276 हो गई है. साथ ही कुल मृतक मरीजों का कुल आकड़ा 20 तक पहुंच गया है.  

अंबरनाथ में 47 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 2475 तक पहुंच गया है. यहां पर 6 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 90 हो गया है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 87 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2819 हो गई है. जबकि 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 78 हो गई है.