Water crisis in Ambernath remains serious, MNS Handa Morcha

Loading

अंबरनाथ. शहर के अनेक वार्डो के नागरिक जल संकट (Water Crisis) के दौर से गुजर रहे है। पर्याप्त जलापूर्ति (Water supply) किए जाने की मांग को लेकर मनसे (MNS) के जिला संगठक संदीप लकडे के नेतृत्त्व में शहर के पूर्व परिसर की महिलाओं ने शहर को जलापूर्ति करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) डिवीजन कार्यालय पर ‘हंडा मोर्चा’ (Handa Morcha) निकालकर कर महकमे के खिलाफ नारेबाजी की। 

मनसे के जिला संगठक संदीप लकड़े ने बताया कि शहर को जहां से पानी मिलता है उन जलाशयों में पर्याप्त पानी है। लेकिन वितरण व्यवस्था में खामियां होने के कारण लोग पानी के न मिलने से अच्छे खासे परेशान है। 

मोर्चा के शामिल महिलाएं अपने साथ खाली कलशियां और बालटी लिए हुए थे। मनसे के कार्यकर्ताओं ने एमजेपी कार्यालय के सामने अपने शरीर पर 2 मग पानी डालकर प्रतिकात्मक आंदोलन किया।