4291 new cases of Kovid-19 in Delhi, 34 patients died
File Photo

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तीव्र बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 48 की महामारी से मौत हो गई। 

    अपर मुख्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य, अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,787 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,76,739 हो गई है।

    उन्होंने बताया कि महामारी से और 48 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 9,085 पहुंच गई। प्रसाद के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,207 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेज दिया गया और अब तक कुल 6,08,853 संक्रमितों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 

    उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58,801 है, जिनमें 32,900 संक्रमित पृथक वास में तथा 991 निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। शेष मरीजों का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक दो लाख 12 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक तीन करोड़ 65 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

    स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4,059 नये मामले सामने आये और 23 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में प्रयागराज में 1,460, वाराणसी में 983, कानपुर नगर में 706 और गोरखपुर में 422 नए मामले सामने आए। 

    बुलेटिन के अनुसार कानपुर नगर में छह, प्रयागराज, वाराणसी, कुशीनगर और मुजफ्फरनगर में दो-दो संक्रमितों की मौत हो गई।