Deadly Impact of Corona in Maharashtra, 4 members of same family die in 15 days, 'no place' board in Mumbai's cemetery

    Loading

    लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) महामारी का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के 542 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3396 पहुंच गई है।  

    बता दें कि उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 542 मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 3396 है। संक्रमण से अब तक 8,760 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% है। 

    उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,35,257 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 3,37,15,631 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।  

    वहीं दूसरी तरफ भारत में कोविड-19 के एक दिन में 46 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ो के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 3 लाख 34 हजार 646 एक्टिव केस हैं।