MLA Vijay Mishra

Loading

भदोही (उप्र). परायी सम्पत्ति और कारोबार पर जबरन कब्जा करने के आरोप में आगरा जेल में बंद निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ एक गायिका की शिकायत पर रविवार को बलात्कार (Rape) का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने प्राथमिकी के आधार पर बताया कि वाराणसी निवासी 25 साल की एक गायिका ने आरोप लगाया है कि विधायक विजय मिश्रा ने साल 2014 में उसे अपने यहाँ एक कार्यक्रम में बुलाया था और उसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

गायिका का आरोप है कि उसके बाद वर्ष 2015 में वाराणसी के एक होटल में बुलाकर बलात्कार किया। एक बार मिश्रा ने चार लोग भेजकर उसे वाराणसी से उठवा लिया और कौलापुर स्थित घर में दुष्कर्म करने के बाद अपने बेटे विष्णु मिश्रा और भतीजे विकास मिश्रा से उसे घर तक छोड़ने को कहा। मगर विष्णु और विकास ने भी उसे घर छोड़ने से पहले मिश्रा के घर के सामने एक मकान में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गायिका का कहना है कि मिश्रा के लगातार यौन शोषण से तंग आकर वह मुंबई चली गई, मगर वहां भी विधायक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वीडियो काल करके परेशान करने लगा। महिला ने बताया कि जब उसे पता चला कि विजय मिश्रा जेल में बंद है तो उसने गोपीगंज थाने में आज मामला दर्ज कराया। सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

गौरतलब है कि ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी राम लली और बेटे विष्णु के खिलाफ उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने पिछली चार अगस्त को संपत्ति पर जबरन कब्ज़ा करने, फर्म को हथियाने और सब कुछ अपने बेटे विष्णु मिश्रा के नाम करने के लिये ज़बरदस्ती बंधक बना कर रखने पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वहीं, राम लली को उच्च न्यायालय से अग्रिम सशर्त ज़मानत मिली है जबकि विष्णु मिश्रा की अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के बाद अदालत ने उसे फरार घोषित किया है।