कुलदीप सेंगर (Photo Credits-ANI Twitter)
कुलदीप सेंगर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    उन्नाव: कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने उसकी पत्नी संगीता सेंगर को टिकट दिया है। बताना चाहते हैं कि उन्नाव में रेप केस (Unnao Rape Case) में जेल में सजा काट रहे कुलदीप की पत्नी को टिकट देने से सियासी पारा गरमा गया है। इससे पहले उनकी पत्नी साल 2016 में निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थी। 

    वहीं भारतीय जनता पार्टी ने निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह को असोहा द्वितीय से और बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आनन्द अवस्थी को सरोसी प्रथम से टिकट दिया हुआ है। भाजपा ने उन्नाव जिला पंचायत सदस्य के 51 पदों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

    ज्ञात हो कि कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को भाजपा ने फतेहपुर चौरासी तृतीय इलाके से जिला पंचायत उम्मीदवार बनाया हुआ है। वैसे सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार विधायक रह चुके हैं। साल 2017 में उन्नाव रेप केस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई हुई है।