Mumbai Saga Trailer: जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की जोड़ी बहुत जल्द 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) में अहम किरदार में दिखाई देंगी। 'मुंबई सागा' का पोस्टर और टीजर रिलीज के बाद मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें जॉन जहां अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में हैं तो वहीं इमरान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा है। आप भी देखें-
वीडियो
Published: February 26, 2021 02:06 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
