Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई दिल छू जाने वाले और मनमोहक वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते है। जानवर और इंसान के बीच दोस्ती का रिश्ता है। इंसान और जानवर के बीच के प्यार ऐसे कई दिल छू जाने वाले वीडियो सामने आते रहते है। जिसमें एक पिंजरे में से चिंपैंजी (Chimpanzee) को बाहर निकाला जा रहा है और जाते-जाते चिंपैंजी कुछ ऐसा किया। जिसे उसने सबका दिल जीत लिया है।

    यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है। लोग चिंपैंजी की तारीफ कर रहे है। वीडियो में आप देख सकते है कि जेन गुडॉल और उनकी टीम ने जंगल में एक पिंजरा खोला और चिंपैंजी को उससे बाहर निकाला गया। टीम के सदस्यों में से एक ने चिंपैंजी को गले लगाया लेकिन जाने से पहले, वह जेन की ओर चला गया और उन्हें गले लगा लिया, जो कि प्राइमेटोलॉजीस्ट के लिए एक इमोशनल पल था।

    इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि प्यार की कोई सीमा नहीं है। इस चिंपैंजी के बिना शर्त प्यार को उन लोगों के लिए देखें जिन्होंने उसे बचाया और उसे जंगल में वापस लाने में मदद की।

    जाने से पहले, वह टीम और डॉ जेन गुडॉल के प्रति अपना आभार व्यक्त करती है। यह मनमोहक वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।