बुजुर्ग महिला IAS से थी अनजान, कहा- बेटा 5 मिनट संभालोगे दुकान? सब्जी बेचते ऑफिसर की फोटो Viral

    Loading

    लखनऊ. सोशल मीडिया (Social Media) इन दिनों एक आईएएस अधिकारी की सब्जी बेचते हुए फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे जींस -शर्ट और  हाथ में स्मार्ट वॉच पहने फुटपाथ पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। लोगों के मन में इस तस्वीर को देखकर सवाल उठ रहा है कि आखिर एक आईएएस अधिकारी इस तरह से सब्जी क्यों बेच रहे हैं। लेकिन वजह जानकर आप मुस्कुरा देंगे और अधिकारी की सादगी के फैन हो जाएंगे यह तय है।  

    IAS अखिलेश मिश्रा सड़क पर सब्जी बेचते आए नजर, तस्वीर वायरल, अब अफसर ने बताई  सच्चाई | IAS Akhilesh Mishra was seen selling vegetables on the road, the  picture went viral, now

    बता दें कि, डॉ. अखिलेश मिश्रा (IAS Akhilesh Mishra)उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। जब सोशल मीडिया पर उनका सब्जी बेचता हुआ फोटो वायरल हुआ, तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक उनकी पोस्ट की स्क्रीन शॉट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी।  जिसके बाद अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों वह सब्जी बेच रहे थे । 

    अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘मैं सरकारी काम से प्रयागराज गया हुआ था। वहां से वापस लखनऊ लौटते समय मैं सब्जी खरीदने लगा। सब्जी एक बुजुर्ग महिला बेच रही थी। इसी दौरान महिला का बच्चा थोड़ा दूर चला गया। उन्हें जानकारी नहीं थी कि मैं कौन हूं। ऐसे में उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं 5 मिनट उनकी दुकान देख सकता हूं? मैंने हां बोल दिया।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘महिला के दुकान से जाने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदने आ गए तो मैं ऐसे ही मजाक में सब्जी तौलने लगा। इस बीच, मेरे एक साथी ने फोटो खींच ली, और मजाक में उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं, जिसके लोग अलग-अलग मायने निकालने लगे। आज देर से मैंने इस पोस्ट को देखा तो खुद डिलीट कर दिया।’