(Image- Twitter-@CleverMonsterCT)
(Image- Twitter-@CleverMonsterCT)

    Loading

    नई दिल्ली: बहुत कम लोग होते है जो टाइम से ऑफिस पहुंचते है, ज्यादातर वक्त हमें देरी ही हो जाती है। इसे लेकर ऑफिस में नए रूल्स भी बनते है, ताकि डिसिप्लिन मेंटेन हो, जहां हर तरफ इन दिनों Four Day Work Week कल्चर अपनाए जाने को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं, ऐसे में अब वहीं सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला एक नियम सामने आया है, जिसे पढ़कर शायद ही कोई ऑफिस देरी से पहुंचे गा।  आइए जानते है आखिर क्या है वो नया नियम… 

    हर कंपनी अपना फायदा चाहती है, ऐसे में अगर उनकी कंपनी नुकसान होने की कगार पर है तो वे सख्त नियम भी अपनाते है, प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कंपनिया तमाम नए पैंतरे आजमाती रहती हैं, ऐसा ही कुछ इन दिनों हमें देखने को मिल रहा है। 

    ये है ऑफिस का नया नियम

    हर कंपनी का मैनेजमेंट अपने हिसाब से काम करता है, जहां कई कंपनियां इंप्लॉय फ्रेंडली होती हैं तो वहीं कुछ एंप्लॉय तो हैरेस कर काम कराना चाहती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अज्ञात वर्कप्लेस का नया नियम वायरल हो रहा है, जिसे ‘न्यू ऑफिस रूल’ का नाम दिया गया है। इस लेटर में सभी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, जिसे पढ़कर उस कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी दंग रह जाएंगे। 

    चर्चा में है यह नियम 

    आपको बता दें कि वर्कप्लेस को लेकर कई तरह के नियम आपने देखें होंगे या आपको पता होगा, लेकिन हम जिस नियम की बात कर रहे है वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस लेटर ने लिखा है कि कर्मचारी जितने मिनट ऑफिस लेट आएंगे, उन्हें ऑफिस खत्म होने के बाद उसी हिसाब से 10 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। क्या आप ऐसे नियम लगाने के बाद ऑफिस में लेट आएंगे? फ़िलहाल यह नियम सोशल मीडिया  पर बहुत वायरल हो रहा है। 

    क्या है नियम? 

    दरअसल वायरल हो रहे इस लेटर के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम 10 बजे से 2 मिनट लेट आता है तो उसे शाम 6 बजे यानी ऑफिस खत्म होने के बाद 20 मिनट एक्स्ट्रा (6 बजकर 20 मिनट तक) काम करना होगा। इस लेटर को पढ़कर सब दंग है। 

     

    नियम को लेकर लोग दे रहे प्रतिक्रिया 

    जैसा की हमने आपको बताया सोशल मीडिया पर ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि नेटीजंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। जहां तमाम लोग इस रूल की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस रूल की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे लोग टाइम पर ऑफिस आएंगे। इस नियम को लेकर सभी लोग अपनी राय दे रहे है।