Photo - Twitter
Photo - Twitter

    Loading

    नई दिल्ली : कद्दू (Pumpkin) को तो आप सब बखूबी जानते होंगे। जो बहुत से लोगों के पसंदीदा सब्जियों (Favourite Vegetables) में से एक है। अब तक तो आपने इसे पकाकर खाया होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने कद्दू में बैठकर 61 किलोमीटर (Km) की यात्रा की। 

    384 किलो की कद्दू का नाव 

    शायद आपने कभी 384 किलो के कद्दू को कभी नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक 60 साल का डुआने हेन्सन (Duane Henson) नाम का शख्स 384 किलो के कद्दू की नाव (Pumpkin Boat) में बैठा हुआ दिखाई दे रहा हैं। बता दें कि शख्स ने कद्दू के अंदर का सारा मैटेरियल निकालकर उसे पूरी तरह से खाली कर दिया और उसके बाद कद्दू को नाव के जैसे इस्तेमाल किया। 

    11 घंटे की यात्रा 

    कद्दू की नाव के अंदर बैठकर डुआने हेन्सन ने नदी में कुल 61 किलोमीटर और कुल 11 घंटे यात्रा की सफर तय किया। जिसके बाद अब उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस वक्त डुआने हेन्सन की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। लोग 384 किलो के कद्दू का नाव देखकर दंग रह गए हैं।