accident
File Photo

    Loading

    • दो वर्ष में घटे 530 हादसे

    वर्धा. सर्वत्र राष्ट्रिय व राज्य महामार्ग का जाल बुना जा रहा है़ इससे सडको पर वाहनो की रफ्तार भी बढ गई है़ किन्तु यही रफ्तार काल बनते नजर आ रही़ पिछले दो वर्ष में जिले में करीब 530 हादसे घटे है़ इसमें 314 लोगों ने अपनी जान गवाई़ अधिक हादसे घटनेवाले ठिकाणो को चिन्हीत कर ब्लैकस्पॉट घोषीत किये गए है़ 

    हालहि में जिले में सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ है़ 19 जनवरी से आरंभ हुए इस अभियान में चित्ररथ के जरिए 520 गांवो तक पहुंच कर जनजागरण किया गया़ यातायात नियमों का पाठ गिराया गया़ कफी हद तक जनजागरण का असर देखा गया़ कुछ लोग इन नियमों का कढाई से पालन कर रहे है़ परंतु विशेषकर युवाओं की रफ्तार पर लगाम कसना मुश्किल हो गया है़.

    परिणामवश आये दिन हादसे घट रहे है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2019 में 488 हादसे घटे है, जिसमें 187 ने अपनी जान गवाई़ वहीं 2020 में 142 हादसे घटे इसमें 127 ने जान गवाने की जानकारी है़ इन दो वर्षों में करीब 314 लोगों की सडक हादसो में मृत्यु हुई है़.

    2019 से 2020 में हादसे घटने का प्रमाण काफी कम देखने मिला़ इसका मुख्य कारण कोरोना के चलते सरकार ने लॉकडाऊन घोषीत किया था़ परिणामवश सडकों पर आवाजाही पुर्णत: ठप हो गई थी़ इससे हादसो में कमी देखने मिल रही है़ इन हादसो का मुख्य कारण रफ्तार बताया गया़ इसके अलावा मार्ग पर गिरे गड्ढे, यातायात नियमों का उल्लंघन, हैल्मेट न पहनना, धोकादायक तरीके से वाहन चलाना आदि बताये गए है़ 

    32 ब्लैकस्पॉट

    जिले में अधिक हादसे घटने के 32 ठीकाण है़  जिन्हें ब्लैकस्पॉट घोषीत किया गया है़ इसमें सिंदी थाना अंतर्गत बरबडी बसस्थानक, कांढली बसस्थानक, सेलडोह टी पॉइंट, तलेगांव थाना अंतर्गत राजणी, नागलवाडी, हेटीकुंडी टी पाइंट, कारंजा में गोलीबार चौक, सावली खुर्द, सावली बुजुर्ग, नारा रोड, पांडे पेट्रोलपम्प, गिरड थाना अंतर्गत धोंडगांव, अल्लीपुर थाना अंतर्गत धोत्रा चौराहा, सावंगी थाना अंतर्गत येलाकेली, सालोड, सावंगी चौराहा, भूगांव, वडनेर थाना अंतर्गत कुटकी, पोहणा, वर्धा शहर थाना अंतर्गत नालवाडी, वर्धा-सेवाग्राम मार्ग, आर्वी नाका मार्ग, देवली नाका, पुलगांव थाना अंतर्गत ज्योतिर्लिंग मंदिर, बोदड, राम मंदिर परिसर, समुद्रपुर थाना अंतर्गत जाम चौराहा, शेडगांव चौराहा, नंदोरी चौराहा, सेलू थाना अंतर्गत कोटंबा मोड मार्ग आदि ठिकाण चिन्हीत किये गए है़