Ganja Seized in Wardha

  • दो महिला हिरासत में, 16 लाख का माल जब्त

Loading

वर्धा. खुपिया जानकारी के आधार पर रामनगर पुलिस ने डेढसौ किलो गांजा पकडा. उक्त कार्रवाई को शांतीनगर परिसर में मंगलवार, 4 मई की दोपहर अंजाम दिया गया. पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में लेकर करीब 16 लाख रुपयो का माल जब्त किया.समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतीनगर परिसर में रामनगर थाने का दस्ता पेट्रोलिंग पर था़ उन्हें सेवन टू सेवन धाबे के पिछले हिस्से के खुले मैदान में दो महिलाए दिखाई दी़ उनकी हरकते संदेहास्पद होने से पुलिस टिम घटनास्थल पर पहुंची. दोनो महिलाओं से पुछताछ करने पर पहले उन्होंने टालमटोल जवाब दिए़ पश्चात अधिक छानबीन करने पर परिसर में सात बोरे भरे हुए दिखाई दिए़ जांचपडताल करने पर बोरो में गांजा होने की बात सामने आयी.

पुलिस ने दोनो महिलाओं को हिरासत में लेकर गांजा से भरे बोरो के साथ उन्हें थाने लाया गया. एक महिला वरुड व दूसरी शांतीनगर परिसर की निवासी बताई गई. उक्त गांजा करीब डेढसौ किलो बताया गया. जिसकी कींमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई.देर शाम तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी.

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाईएसपी पीयूष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार धनाजी जलक के निर्देशानुसार पीएसआई पुंडलीक गावडे, पुलिसकर्मी निलेश खरडे, राजू अकाली, संतोष कुकडकर, संदीप खरात, राहुल दुधकोहले, पंकज भरणे, लोभेश गाढवे ने अंजाम दिया.

मुख्य आरोपी की तलाश शुरु

उल्लेखनिय यह कि, इतने बडें पैमाने पर शहर में गांजा बरामद होने से यब बडी कार्रवाई मानी जा रही है़ यह गांजा कहा से लाया गया, कहा जा रहा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है. प्रकरण में लिफ्त मुख्य आरोपी तथा इस वाहन से गांजा यहां लाया गया उसकी तलाश पुलिस कर रही है.