BJP on the road, agitation in various places in the district

Loading

 

  • सेलु में विधायक भोयर के नेतृत्व में रास्तारोको
  • सांसद तडस के नेतृत्व में धरना
  • दुध का वितरण कर राज्य सरकार का जताया निषेध 

वर्धा. दुग्ध उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए शनिवार, 1 अगस्त को भाजपा सांसद, विधायक सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता सडक उतरे़ं दुध उत्पादकों को उचित दाम देने के साथ अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर राज्य सरकार का ध्यान खींचा गया़ सेलू में विधायक डा़ पंकज भोयर के नेतृत्व में हाईवे क्रमांक 361 पर रास्तारोको किया गया़ जबकि वर्धा में सांसद रामदास तडस व डा़ भोयर के नेतृत्व में धरना दिया गया़ दुध का वितरण कर राज्य सरकार का निषेध दर्शाया़ जिले में विविध ठिकाणो पर यह आंदोलन किया गया़ मात्र भाजपा के इस आंदोलन को दुध उत्पादक किसानों ने पीठ दिखाने का चित्र दिखाई दिया़. 

शनिवार को वरिष्ठों के आदेश पर गाय के दुध को प्रतिलीटर दस रुपए अनुदान, दुधभुकटी निर्यात को प्रति किलो 50 रूपए अनुदान, दुग्ध खरिदी का मूल्य 30 रूपए प्रतिलीटर, बिजली बिलो में ग्राहको को राहत देने की मांग पर भाजपा ने आंदोलन किया़ सेलू के टी-पाईंट परिसर में विधायक डा़ पंकज भोयर, सेलु भाजप का तहसीलप्रमुख अशोक कलोडे, पंस के सभापति अशोक मुडे, शेख शब्बीर अली, विकास मोटमवार, विलास वरटकर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामार्ग की यातायात रोक ली थी़ इससे वाहनो की कतारे लग गई़ पुलिस की मध्यस्थी के बाद आंदोलन पिछे लिया गया़.

वहीं वर्धा में छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे पर सांसद रामदास तडस, विधायक डा़ पंकज भोयर के नेतृत्व में आंदोलन किया गया़ इस दौरान भाजपा के प्रदेश सचिव राजेश बकाने, नगराध्यक्ष अतुल तराले, पार्षद निलेश किटे, शहर अध्यक्ष पवन परियाल, दिनेश वरटकर, प्रवीण चोरे, नरेश रूद्रकार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद थे़ इसके अलावा हिंगनघाट, आर्वी, केलझर, जामणी, येलाकेली, आंजी, विरुल सहित विविध ठिकाणो पर दुध वितरण कर आंदोलन किया गया़ इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी की गई़.