निकटवर्तीयों की रिपोर्ट निगेटीव

Loading

वर्धा. आष्टी की 22 वर्षीय युवती पर सेवाग्राम में ईलाज शुरु है़ जबकि परिवार के 4 निकटवर्तियों को सरकारी अस्पताल के आईसोलेशन कक्ष में दाखील किया गया था़ उनके स्वैब जांच के लिए सेवाग्राम लैब में भेजे गए थे़ जो निगेटीव आने की जानकारी प्रशासन ने दी़ फिलहाल चारो सदस्यों को आइटीआई टेकडी पर स्थित कोविड सेंटर में क्वारंटाईन किया गया है़ युवती कोरोना बाधित पाये जाने से आष्टी शहर का कुछ हिस्सा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषीत कर दिया गया है़ कन्टेनमेन्ट जोन में वार्ड क्रमांक 3,4,5 तथा 10 का समावेश है़ जबकि बफर जोन में वार्ड क्रमांक 6, 8, 11 व 12, पेठ अहमदपुर का कुछ हिस्सा, नई आष्टी वार्ड क्रमांक 2 व 9 का समावेश है़ इस क्षेत्र में आनेवाले सभी रास्ते सील कर दिये गए है़ क्षेत्र के नागरिको को अत्यावश्यक (वैद्यकीय) काम के अलावा बाहर जाने पर पाबंदी लगाई गई है़ 

50 रिपोर्ट प्रलंबित
अबतक जिले से 1 हजार 63 स्वॅब जांच के लिए भेजे़ इसमें 1 हजार 2 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है़ अबतक 11 लोग पॉजिटिव आये है, इसमें एक महिला की मौत हुई़ आज नए से 103 लोगों के स्वॅब जांच के लिए भेजे गए है़ जबकि 50 की रिपोर्ट प्रलंबित बताई गई़ वहीं 34 हजार 122 में से 23 हजार 782 लोगों को होम क्वारंटाईन से मुक्त कर दिया़ फिलहाल 10 हजार 340 लोग होम क्वारंटाईन व 106 लोग इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन है़

11 हजार 335 लोगो का सर्वे
जिले के आर्वी व आष्टी के मरिज पाये गए ऐसे ठिकाणो में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार क्लस्टर कंटेनमेंट कृति योजना अमल में लायी जा रही है़ आर्वी व आष्टी तहसील में 2 कंटेनमेंट जोन क्रियाशील बताये गए़ जहां 47 दस्तों की मदद से सर्वे का काम जारी है़ अबतक इस क्षेत्र में 11 हजार 535 लागों का सर्वेक्षण पुर्ण किया गया है़