grampanchayt Election

  • आज कत्ल की रात, कल 50 ग्रापं में वोटिंग

Loading

वर्धा. जिले की 50 ग्रामपंचायतों की 450 सीटों के लिए 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है. चुनाव के चलते गत कुछ दिनों से जारी चुनाव प्रचार की तोपें बुधवार को शांत हो गई. जिले के 8 तहसील अंतर्गत आने वाले 50 ग्रापं की 450 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. चुनाव में अब तक 22 प्रत्याशी निर्विरोध चुनकर आये है. वहीं 1,279 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है. 50 ग्रामपंचायत की 472 सीटों के लिए कुल 1448 नामांकन प्राप्त हुए थे.

छंटनी में 37 नामांकन रद्द कर दिये गए़ 22 प्रत्याशी निर्विरोध विजयी होने से चुनावी मैदान में 1279 प्रत्याशी डटे हुए है. मतदान के लिए वर्धा तहसील में 30 मतदान केंद्र, सेलू 22, देवली 8, आर्वी 26, आष्टी 21, कारंजा 26, हिंगनघाट 15 व समुद्रपुर में 58 इस प्रकार कुल 206 मतदान केंद्र रहेंगे़ चुनाव के चलते प्रत्याशी प्रचार कार्य में जमकर जुटे हुए थे. ग्रामपंचायत स्तर पर वैयक्तिक मुलाकातों का दौर भी चला. पैनल के उम्मीदवार की जीत के लिए हर दांव आजमाया गया.

1,236 अधिकारी व कर्मचारी तैनात

मतदान को ध्यान में रखते हुए 206 केंद्रों पर 1236 अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात रखा जाएगा़ इसके अलावा परिसर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहेगा. प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्राधिकारी, 3 मतदान अधिकारी, 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मी व एक पुलिसकर्मी इस प्रकार 6 लोग तैनात रहेंगे़  सभी केंद्रों पर कुल 1 हजार 30 अधिकारी व कर्मचारी, 206 पुलिसकर्मी इस प्रकार 1236 लोगों की नियुक्ति की गई है.